झारखण्ड बोकारो शिक्षा

शिक्षक राष्ट्र निर्माता : संजय बैद

बोकारो (ख़बर आजतक) : जैन पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। संस्थान के अध्यक्ष संजय बैद ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता की भूमिका में है। शिक्षक अपने ज्ञान और अनुभव से लाखों बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं। संजय ने कहा के शिक्षकों के प्रयास और मेहनत से ही हमारे समाज का भविष्य उज्जवल होगा।
संस्थान के सचिव आलोक जैन ने कहां की शिक्षक केवल बच्चों में ज्ञान ही नहीं बल्कि नैतिकता ईमानदारी, जीवन के मूल्यों, और एक अच्छा इंसान बनने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।

प्रभारी प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी शिक्षक समर्पित भाव से समाज की सेवा में लगे हुए हैं। इस अवसर पर संजय बैद एवं आलोक जैन ने संयुक्त रूप से स्कूल के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इनमें मृत्युंजय सहाय, नवीन कुमार सिन्हा,कविता झा, मालविका दत्त, शारदा कुमारी, बेबी कुमारी, मीरा कुमारी, दलजीत कौर, अर्चना कुमारी, रितिक राज, रोशनी गुप्ता, प्रीति लता, कुमारी प्रतिभा, कुमारी प्रगति शर्मा, रानी सीमा सिंहा, रामदुलार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने किया।

Related posts

बोकारो : बीजीएच के चिकित्सकों को मिले कई पुरस्कार

admin

सरला बिरला में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर एनएसएस यूनिट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

admin

कसमार सीएचसी में लगा पेंशन दिव्यांग कैंप, 176 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

admin

Leave a Comment