झारखण्ड धनबाद

डीटीओ और एमवीआइ ने की धनबाद पब्लिक स्कूल में वाहनों की जांच

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा धनबाद के सभी स्कूलों में चल रहे वाहनों के पेपर तथा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने के संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी तथा मोटरयान निरीक्षक श्री अभय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से धनबाद पब्लिक स्कूल में सभी वाहनों की जांच की गई।जॉच के दौरान कुछ वाहनों में त्रुटी पाई गई। उनसे लगभग 8250 की जुर्माना राशि वसूली गई तथा डीटीओ द्वारा स्कूल प्रबंधन को वाहन चालकों एवं उपचालकों के ड्रेस कोड का पालन और वाहनों में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया।

साथ ही कहा कि आगे भी लगातार स्कूलों में वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलता रहेगा। सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने पर तथा बच्चों की सेफ्टी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक श्री अभय कुमार द्वारा भी चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने धनबाद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को सड़क सुरक्षा संबंधित बुकलेट शिक्षकों एवं बच्चों के बीच बांटने के लिए दिए।मौके पर शुभम कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार, मुकुल कुमार मौजूद रहे।

Related posts

छत्तरपुर पुलिस ने इलाके में शांतिपूर्ण मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

admin

जन्म जयंती पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

admin

Leave a Comment