झारखण्ड बोकारो

भारत विकास परिषद दक्षिण शाखा के राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

बोकारो (खबर आजतक) : बुद्ध विहार सेक्टर चार में रविवार को भारत विकास परिषद दक्षिण शाखा ने शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेल, (एस आर यू) के अधिशासी निदेशक श्री प्रसन्न कुमार रथ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित एवं भारत माता तथा विवेकानंद जी की फ़ोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। श्री रथ ने कहा कि विद्यार्थियों को देश की सभ्यता- संस्कृति से जोड़ने की पहल हो रही है। संस्था बच्चों में राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत कर रही है। उन्होंने कहा कि, देश का न केवल आर्थिक विकास बल्कि सांस्कृतिक तथा बौद्धिक विकास भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शाखाअध्यक्ष संजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को भारत विकास परिषद एवं परिषद के प्रकल्पों का परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार ने प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा कोषाध्यक्ष अनुप कुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय संबोधन किया।


प्रतियोगिता मे नगर के आठ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिस में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 2, आशा लता विकलांग विकास केंद्र, ए.आर.एस पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल पिंडराजोरा, माउंट सायन स्कूल, सेक्टर 12, एस.व्ही.एन. पब्लिक स्कूल, चास, डी ए वी इस्पात सेक्टर 2सी, तथा जी जी पी एस चास के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आशालता के बच्चों ने वन्देमातरम गीत एवं स्वागत गीत का गायन किया। रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित सभी विद्यालयों के बच्चों ने परिषद के ‘चेतना के स्वर’ पुस्तिका से चुनिंदा राष्ट्रभक्ति गीत के माध्यम से लोगों में देशप्रेम का भाव जागृत करता एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में जी जी पी एस चास विद्यालय की टीम प्रथम रही। सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 2A की टीम दूसरे व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, पिंडराजोरा की टीम तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरष्कार माउंट सायन स्कूल सेक्टर 12 को प्रदान किया गया। लोक संगीत में खोरठा एवम संथाली में डी ए वी इस्पात विद्यालय, जी जी पी एस चास एवम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों ने अद्भुत प्रस्तुति दी। सभी विजेता प्रतिभागियों एवम प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के विद्यालयों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुंजला नारायण एवं अनिता सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन सचिव ललित वर्मा ने किया। मौके पर अनुप कुमार, बी एस जायसवाल, अनुपम गर्ग, तनुजा प्रिया, अनिल त्रिपाठी, विशाल बंसल, संजय चौरसिया, रानी सिंह, सोमा, शीला जसवाल, माला त्रिपाठी, रचना वर्मा, रमण सिन्हा, ओपी बर्नबाल, ललन दीक्षित,विनय सिंह, मधुशंकर पांडे, धर्मपाल, वाय के बर्नबाल, संजीव शर्मा, शीला जायसवाल, कल्याणी गुप्ता, रेणु वंशल,नरेंद्र सिंह, राजेश सहाय आदि उपस्थित थे।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद के सदस्यों का गठन किया गया

admin

राज्यपाल से मिला भाजपा महिला मोर्चा का शिष्टमंडल, इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन

admin

नए सिरे से गठित होगी मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी, 16 को मनेगा कोजागरा महोत्सव

admin

Leave a Comment