झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

भीषण सडक हादसे में पेटरवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार हजारीबाग स्थित चरही घाटी युपी मोड में सोमवार की रात्रि 9:00 बजे बारिश के कारण अनियंत्रित ऑल्टो कार ड्राइवसन से टकराकर पलटी खा कर खाई में गिर गई। इस घटना में पेटरवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों युवक हजारीबाग से ऑल्टो कार की सर्विसिंग करा कर वापस पेटरवार लौट रहे थे की चरही घाटी में कार ड्राइवसन से टकराई।

जिससे पेटरवार तेनुचोक स्थित वृंदावन लस्सी व चाय दुकान के मालिक महेंद्र अग्रवाल के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय राहुल अग्रवाल पेटरवार पटवा टोला निवासी 23 वर्षीय हेमंत प्रसाद एवं 30 वर्षीय दीपेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी। घटना का सूचना पेटरवार पहुंचते ही देर रात लोग झूटने लगे थे। तीनों युवकों का शव इस तरह क्षतिग्रस्त था कि चेहरा पहचानना मुश्किल था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। प्रशासन के द्वारा क्रेन की मदद से वहां को बाहर निकाल। जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया। खबर सुनते ही पेटरवार मैं मातम छा गया।

Related posts

ग्राम देवता पूजा में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद, क्षेत्रवासियों के लिए की मंगलकामना

admin

भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर पेटरवार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जनकल्याण योजनाओं पर लिया गया संकल्प

admin

झारखंड में डेंगू का बढ़ रहा खतरा, राज्य में 169 संदिग्ध मरीज पाए गए

admin

Leave a Comment