झारखण्ड बोकारो

ई एक्शन में झारखंड राज्य के बाहर के व्यापारियों को सम्मिलित करने के विरोध का किया समर्थन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी ने छोटा नागपुर आयरन एंड स्टील के मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा सेकेंडरी प्रोडक्ट के ई एक्शन में झारखंड राज्य के बाहर के व्यापारियों को सम्मिलित करने के विरोध में पिछले 48 घंटे से चलाया जा रहे आंदोलन का समर्थन किया। संरक्षक संजय वैद्य ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से व्यापारियों के मांगों के संबंध में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि विगत 40 वर्षों से यहां के लोग व्यापारी एवं उद्यमी बोकारो स्टील प्लांट के सेकेंडरी मैटेरियल्स एवं सामग्री की खरीद बिक्री करते आ रहे हैं ।झारखंड राज्य की नीति के आधार पर स्वयं को उत्पादित सेकेंडरी अथवा अश्वीकृत पदार्थ का यहां के विस्थापितों स्थानीय व्यापारियों उद्यमियों के द्वारा कई लघु उद्योग स्थापित किए गए हैं ।महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने मांग का समर्थन करते हुए कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र में हो रहे हैं सेकेंडरी की एक्शन में झारखंड के बाहर के प्रतिष्ठान का निबंध स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। लौह उद्यमी एवं व्यापारियों का बोकारो इस्पात संयंत्र एवं प्रशासनिक बिल्डिंग में आवागमन के लिए गेट पास कम से कम एक वर्ष की अवधि का बनना चाहिए। सिद्धार्थ पारीक ने कहा की ई ऑक्सन के उपरांत भुगतान के लिए कम से कम 10 दिनों का समय मिलना चाहिए। निवारण चंद्र महत्व ने कहा कि सुरक्षा जमा राशि का कोई औचित्य नहीं है। इसको इस प्रावधान को अभिलंब हटाया जाए तथा राशि भुगतान के उपरांत सत्यापन करके तुरंत डिलेवरी ऑडर निर्गत किया जाए ।चैंबर इन सभी मांगों पर डायरेक्ट इंचार्ज श्री बी के तिवारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांगों पर अभिलंब विचार करते हुए निर्णय लेने का आग्रह करता है। मौके पर संगठन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ,सिद्धार्थ डे ,सुभाष जैन, प्रदीप अग्रवाल ,अशोक कुमार पप्पू, दिलीप गोयल, श्री भगवान यादव, लक्ष्मण सिंह, मुन्ना सिंह ,मनोज केजरीवाल, सुनील मित्तल, अरविंद श्रीवास्तव, सहित तमाम व्यापारी और उद्यमी मौजूद थे।

Related posts

ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की 207वीं जयंती मनाई गई

Nitesh Verma

झरिया भाजपा नगर के द्वारा एक दिव्य भूख हड़ताल सह हड़ताल प्रदर्शन

Nitesh Verma

“सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास” के मंत्र के साथ देश और राज्य का विकास करना हमारी प्रथामिकता: कर्मवीर सिंह

Nitesh Verma

Leave a Comment