गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि करते हैं मनमानी : अभय सिन्हा

रिपोर्ट प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया: कांग्रेस पार्टी के गोमिया प्रखंड के उपाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने स्वांग दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनंजय सिंह पर विकास योजनाओं पर मनमानी करने का आरोप लगाया हैं.उन्होंने कहा है कि पंचायत के मुखिया रीना सिंह के पति पूर्व मुखिया धनंजय सिंह पंचायत को अपने मनमाने ढंग से चला रहे हैं, और विकास योजनाओं के नाम पर मनमानी कर रहे हैं.जब की स्वांग दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 14 एवं 15 की स्थिति काफी खराब और नरकीय है.सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है,

सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं,सड़क पर गार्बेज अंबार लगा हुआ है.नालिया बजबजाती हुई दिखाई देती है. हल्की बारिश में भी नालियों का पानी घर में घुस आता है .जिससे आवासीय परिसर में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.लेकिन इन सब से मुखिया प्रतिनिधि को कोई लेना देना नही वह सिर्फ अपने आवासीय कॉलोनी के आसपास पंचायत के पैसे का दुरुपयोग कर चमकाने में लगे हैं.सड़क किनारे फाइबर ब्लॉक लगाकर सिर्फ ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि पंचायत के वार्ड नंबर 14 एवं 15 में फंड का उपयोग होता तो नालियां सड़क और गार्बेज का काम सुचारू रूप से होता.मुखिया प्रतिनिधि के दोनों वार्डो के साथ सौतेला व्यवहार कर है.रहिवासी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है. सिन्हा ने कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिले के उपयुक्त से भी बात करूंगा.उन्होंने कहा इस ओर मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि का बार-बार ध्यान आकर्षित करने पर भी उनके कानों में जू तक नहीं रेंगता.
वही इस संबंध में दूरभाष पर बात करने पर पूर्व मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह ने कहा की जनता के बीच उनके कार्य की समीक्षा की जाए साथ ही वह अपनी संपत्ति जांच करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा सभी आरोप निराधार है

Related posts

जेसीआई राँची ने भूमि पूजन कर “एक्सपो उत्सव 2023” की रखी नींव, अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया सपत्नीक ने किया पूजन

admin

Jharkhand Election 2024: चिराग ने एनडीए के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता से माँगा समर्थन

admin

कल KIMS कार्यालय में दुर्गापुर मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगें निःशुल्क स्वास्थ जाँच : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment