झारखण्ड राँची

केन्द्रीय सरना समिति ने करम पूजा महोत्सव को धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की एवं महासचिव संजय तिर्की ने करम पूजा महोत्सव को लेकर संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर करम पूजा शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन से निम्नलिखित माँग किया:

  1. प्रत्येक अखाड़े की साफ सफाई कर बिलिचिंग का छिड़काव किया जाए। साथ ही गली नाली की साफ सफाई कराई जाए।
    2.प्रत्येक अखाड़े में पानी टैंकर एवं शौचालय की व्यवस्था किया जाए।
    3.प्रत्येक अखाड़े में आवश्यकता अनुसार मिट्टी डस्ट गिराया जाए।
  2. पूजा के दिन बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए।
  3. पूजा के दिन शराब बंदी कराई जाए।

केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि करम पूजा अखाड़ा में पहान पूजार के द्वारा रुढ़िवादी परंपरा के अनुसार करें। पूजा से पहले जावा फूल का प्रयोग न करें, नशा पान करके अखाड़े में प्रवेश न करें। करम पूजा पारंपरिक वेशभूषा महिलाएँ लाल पाड़ साड़ी पुरुष धोती गंजी में शामिल हो। चप्पल जूता पहनकर अखाड़े में प्रवेश न करें। पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, नगाड़ा, मांदर के साथ नृत्य संगीत करें।

Related posts

बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारियों का प्रदर्शन, 24-25 फरवरी को हड़ताल

admin

बोकारो : प्रमाण हो तो हमें दोषी साबित करें। गलत अफवाह फैलाकर हमें बदनाम ना करें : पप्पू सरदार

admin

कसमार : 18 वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा से 2030 तक बाल विवाह समाप्ती संभव

admin

Leave a Comment