झारखण्ड धनबाद

मारवाड़ी युथ ब्रिगेड ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद/ गोविंदपुर: धनबाद मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने रविवार को महाविद्यालय सहराज गोविंदपुर में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया।अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि दूर दराज गांवों से आए 400 मरीजो का जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। मरिजो में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।


मारवाड़ी युथ ब्रिगेड के जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में धनबाद के जाने-माने सुप्रसिद्ध डॉ. अभिषेक अग्रवाल डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ.विवेक डोकानिया, डॉ.उर्मी अग्रवाल, डॉ. अभिनव गौरव , डॉ. यश अग्रवाल, डॉ.नीतू श्रीवास्तव एवं डॉ. लोकेश जालान अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर निशुल्क सेवा प्रदान की।
सभी मरीजों का ब्लड ग्रुप ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की भी जांच की गई।यूथ ब्रिगेड के कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न गांव से आए 150 जरूरतमंद लोगों को मुफ्त वस्त्र भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अरविंद सतनालीका, अशोक केडिया,जितेंद्र अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,कुलदीप अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय गोयल, पवन अग्रवाल, राजेश पटवारी, राजेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, अमित अग्रवाल, विक्की अग्रवाल,चंदा पोद्दार,सुनीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, हेतल पारकरिया,राजीव गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मनीष जायसवाल ने किया नामांकन

admin

आरक्षण संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में साजफ के समर्थकों ने किया पेटरवार तेनु चौक को जाम

admin

नहीं रहे कसमार के चर्चित नगाड़ा वादक नरेश महतो, कला प्रेमियों में शोक की लहर

admin

Leave a Comment