झारखण्ड धनबाद

बीसीसीएल जल्द से जल्द गोफ भराई कर तार से घेरा बंदी करें : रागिनी सिंह

बस्ताकोला स्थित नागेश्वर मंदिर पहुंची रागिनी सिंह, कहा बीसीसीएल अधिकारियों की है लापारवाही

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

भगतडीह (ख़बर आजतक) : बस्ताकोला स्थित नागेश्वर श्री मंदिर परिसर में हुई गोफ को देखने सोमवार सुबह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची। रागिनी सिंह ने बीसीसीएल अधिकारियों से बात कर जल्द से बात काम पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि काम मे किसी तरह की लापारवाही न बरती जाए।

जिससे कि आम जनता को दिक्कत न हो। रागिनी सिंह ने कहा कि एनएचआई के आला अधिकारी से भी बात करेंगी। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जल्द गोफ की भराई कर तार से घेरा बंदी की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो। बीसीसीएल यहां लाइट की भी व्यवस्था करे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तरुण राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, रामदेव शर्मा, संजय रवानी, बलराम हरी, काजू राय, देशराज चौहान, राजू दास, जवाला पासवान, रूपेश गुप्ता, रंजीत दास उपस्थित थे।

Related posts

सेल के अधिकारी से छीनतई करने वाले का उद्भेदन करने पर पुलिस टीम को बीएसएल ने किया सम्मानित   

admin

बोकारो :+गुरुजी स्वामी तेजोमयानंद जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

अनुश्री हेंब्रम व कामिनी कुमारी को यूजीसी – नेट परीक्षा में क्वालीपाई करने पर मिली सफलता

admin

Leave a Comment