झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी 6 में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का हुआ शुभारम्भ


बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 के प्रांगण में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के दिशा- निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें कक्षा सातवीं से लेकर कक्षा नवमी तक के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया | इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने सभी बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की l

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में साफ सफाई को लेकर जागरूक करना है l विद्यालय में पानी, साफ–सफाई और स्वच्छता के प्रति शिक्षक के साथ साथ विद्यार्थियों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है l स्कूल को एक स्वस्थ वातावरण बनाने और उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिपाटियां विकसित करने या उनका समर्थन करने के लिए आवश्यक हैं । स्कूल परिसर में बच्चों और शिक्षकों के उपयोग के लिए पीने लायक पानी की व्यवस्था होनी चाहिए l हाथ धोने की व्यवस्था, शौचालय में साबुन की सुविधाएं, हैंड वाश आदि शामिल हैं। बरसात के मौसम में स्वच्छ पानी मे ब्लीचिंग आदि का छिड़काव आवश्यक है । विद्यालय परिसर में समय-समय पर साफ-सफाई से सम्बंधित विभिन्न इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करना आवश्यक हैं, जिनसे स्कूल के भीतर ऐसी स्थितियों को और बच्चों के भीतर ऐसी आदतों को बढ़ावा मिलता है जो पानी, साफ–सफाई और स्वच्छता संबंधी बीमारियों को रोकने में सहायक होती है । इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक कुमार समरेश के निर्देशन में बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर चित्र बनाये l मौके पर सभी शिक्षक -शिक्षिकाएँ उपस्थित थे l

Related posts

टांड मोहनपुर में पुलिया पहली बारिश में ध्वस्त, निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप

admin

जनता दरबार में मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने सुनीं जनसमस्याएँ, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

admin

14 मार्च-2024 (बुधवार) को विश्व किडनी दिवस के मौक़े पर RNB हॉस्पीटल एंड पाल आई रिसर्च सेन्टर, 180, कोऑपरेटिव काॅलोनी में निःशुल्क किडनी जांच शिविर लगाया जायेगा.. जाँच बोकारो के जाने माने डॉ मुकतेश्वर रजक ( नेफ्रोलॉजिस्ट) द्वारा की जायेगी…..

admin

Leave a Comment