झारखण्ड दुर्घटना राँची

राँची : मुरी स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

रिपोर्ट : संजय तिवारी

राँची (ख़बर आजतक) : मुरी स्टेशन के करीब एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते बच गई. जानकारों की माने तो मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जहां इसके दोनों इंजन पटरी से उतर गए। एक इंजन डिरेल हो गया, जबकि दूसरा इंजन पलट गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और पुष्टि की कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।रेलवे सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी लोहरदगा से मुरी के हिंडाल्को प्लांट तक सामान पहुंचाने के बाद खाली लौट रही थी। जब यह मालगाड़ी लगाम नामक स्थान पर पहुंची, तभी इसके दोनों इंजन पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में एक इंजन डिरेल हो गया और दूसरा जमीन पर पलट गया। यह हादसा सुइसा रेल डिवीजन के अंतर्गत हुआ है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने बताया की मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

Related posts

वन नेशन, वन इलेक्शन’ को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर सुदेश महतो ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

admin

सच्चा आनंद आंतरिक खुशी से मिलेगा : बिनोद चोपड़ा

admin

राज्यपाल ने टुंडी प्रखंड स्थित कमारडीह पंचायत में किया जनता के साथ सीधा संवाद

admin

Leave a Comment