झारखण्ड राँची

उदय शंकर ओझा शोषित, वंचित, गरीबों के लड़ाई लड़ते रहे: संजय सेठ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मजदूरों के मसीहा स्व उदय शंकर ओझा की आठवीं पुण्यतिथि पर पंडरा बाजार समिति प्रांगण में राजधानी के गणमान एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित होकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l

इस श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में स्व उदय शंकर ओझा के भाई ललित नारायण ओझा, डॉ राजू ओझा अमित ओझा, ,पुत्र दीपक ओझा, गौतम हर्ष ने उनके चित्र पर तिलक लगाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि स्व उदय शंकर ओझा सामाजिक एवं गरीब शोषित वंचित के नेता रहे उनकी समाज में एक अलग ही पहचान थी l
स्व ओझा विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े रहे थे।
झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन, छात्र संघर्ष समिति
झारखण्ड मोटर फेडरेशन, महावीर मंडल राँची

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माँझी, विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, काँके विधायक समरी लाल, झारखण्ड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, झारखण्ड राज गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष गौरव सिंह, झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथरू, सत्यनारायण सिंह, संजय जयसवाल, शशि भूषण भगत, जैलेंद्र कुमार, वरुण साहू ,सुशील दूबे, राजू सिंह, पायल सोनी, अनीता वर्मा ,जितेन्द्र वर्मा, अमित चौधरी, उमेश यादव, युवराज पासवान, किशोर मंत्री, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन, संजय मिनोचा , सचिता नन्द सिंह, राजीव रंजन मिश्र, सुनील सिंह चौहान, दिनेश चौबे, बिंदूल वर्मा, मुकेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र तिवारी, जय सिंह यादव उपस्थित थे।

Related posts

धनबाद: जोगता पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

admin

महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया, मामला दर्ज

admin

दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए चुने गए संजय सेठ, आज मिलेगा बेस्ट आइकॉन एमपी झारखण्ड का सम्मान

admin

Leave a Comment