झारखण्ड राँची राजनीति

आदित्य के आवासीय कार्यालय पर एक बूथ एक प्रोफेशनल एवं एक बूथ पाँच यूथ द्वारा बैठक आयोजित

राज्य सरकार द्वारा दी जा रही लाभों से प्रत्येक को जोड़ेंगे: आदित्य

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आदित्य विक्रम जयसवाल के आवासीय कार्यालय पर रविवार को भोज कार्यक्रम रखी गई जिसमें एक बूथ एक प्रोफेशनल एवं एक बूथ पाँच यूथ के तहत वार्ता बैठक आहूत किया गया। इस मौक़े पर राँची विधानसभा से हर बूथ से वरिष्ठ सदस्यगण मुख्यतः रातू रोड, चुटिया, नयाटोली, लोअर बाज़ार, काँटाटोली से टीम मौजूद थी।

इस मौक़े पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि हमारी पूरे राँची विधानसभा में कल से एक बूथ पाँच यूथ एवं एक बूथ एक प्रोफेशनल के तहत पदयात्रा एवं डोर टू डोर लोगों से मुलाक़ात शुरु हो जाएगी एवं हम व्यापारियों के साथ साथ घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात करेंगे एवं उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान का प्रयास करेंगे।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने यह भी कहा कि हम झारखण्ड सरकार द्वारा दी जा रही लाभों को घर घर तक जोड़ेंगे एवं जो लोग किसी कारणवस वंचित रह गए है उनको इन लाभों से जोड़ेंगे एवं पदयात्रा कर लोगों से नए सुझाव समझकर उसे मैनिफेस्टो में लाने हेतू प्रयास भी करेंगे।

इस कार्यक्रम में योगेन्द्र सिंह बेनी, मूँजी सिंह, सरिता राम, उर्मिला कच्छप, मेनका जी, वीणा जी, सुधा जी, कृष्णा सहाय, संजीव महतो, अनिल सिंह, राजेश नायक, बिपिन तिरकी, गौरव सिंह, प्रणव सिंह, अमितेश सिंह, अनुराग गुप्ता, राहुल बिहारी, सूरज झा,पुनीत नायक, इरफ़ान अहमद, अदनान शेख, रामजी शर्मा, अजय शर्मा, बजरंग नायक, संतोष नायक,कृष्णा राम, संतोष नायक मौजूद थे।

Related posts

आजसू पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह कल पतरातू में

admin

राँची: भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ काँग्रेस पार्टी का आयोजन नहीं : कुमार राजा

admin

पलामू की ममता भुइयाँ ने राजद की सदस्यता ग्रहण की

admin

Leave a Comment