कसमार झारखण्ड बोकारो

बोकारो : तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक का निधन

रिपोर्ट ‘ रंजन वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के चौड़ा गांव निवासी तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक कर्मकार (13 वर्ष) का निधन गुरुवार की सुबह जमशेदपुर में इलाज के दौरान हो गया.अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दीपक को एक सप्ताह पहले जमशेदपुर स्थित कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. दीपक कर्मकार ने पिछले तीन साल में झारखंड व आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कई तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बोकारो जिला व झारंखंड का नाम रोशन किया था. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक घर चौड़ा में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया. उनका शव दोपहर बाद करीब तीन बजे एंबुलेंस से गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

काफी संख्या में लोग पहुंचे और होनहार तीरंदाज को श्रद्धांजलि दी. शाम में स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Related posts

एसबीयू में स्टेट एसएनएआई कॉन्फ्रेंस का आयोजन

admin

तैयारी पूरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोकारो आगमन कल

admin

गायत्री देवी को युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया

admin

Leave a Comment