गोमिया झारखण्ड बोकारो

मां शारदे सेवा सदन में कर्मियों एवं प्रबंधन ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत स्थित मां शारदे सेवा सदन में शुक्रवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक योगेद्र प्रसाद महतो पहुंचे इस दौरान अस्पताल के कर्मियों सहित अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन्हें फूलमाला और बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया ,मौके पर श्री महतों ने कहा अस्पताल में जहां मरीजों को स्वास्थ्य की.सेवा की जाती है ,वहीं इस सेवा से दर्जनो लोग रोजगार से जुड़े हैं,

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा गरीबों की सेवा मे चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग करें, श्री महतो ने कहां के अस्पताल क्षेत्र के लिए वरदान होता है ,प्रबंधन जन सेवा और जनता की सेवा में मैं अपना अपना पूर्ण भागीदारी निभाएं तभी अस्पताल खोलना और चलाना सार्थक होगा,मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार, डॉक्टर चंचल कुमारी, सामाजिक कार्य कर्ता केदारनाथ पंडा ,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, अमित कुमार पासवान,नरेश मंडल, पिंटू पासवान.शंकर पासवान, आनंद निषाद,राजू बद्री पासवान, मोहम्मद असलम, विक्रम भंडारी, प्रदीप प्रजापति, गणेश यादव, राजू साही, रंजीत रविदास ,प्रकाश राय, धीरज यादव, और कोई अलावा दर्जनो लोग उपस्थित थे,

Related posts

राजद के प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए डॉ मनोज

Nitesh Verma

श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री के साथ झारखंड चैम्बर की शिष्टाचार मुलाकात

Nitesh Verma

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भाजपा, मासस और जेएमएम को छोड़ सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल

Nitesh Verma

Leave a Comment