झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

बोकारो विधायक ने किया राष्ट्रीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्सपो 2024 मेले का विधिवत उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) राष्ट्रीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्सपो 2024 मेले का विधिवत उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण के कर कमलों द्वारा हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट मेला का आयोजन यहाँ के सेक्टर चार स्थित एल आई सी ग्राउंड के समीप किया गया है। उद्घाटन के उपरांत विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह मेला बोकारो वासियों के लिए हर्ष लेकर आता है. यहां एक छत के

नीचे अपने देश के विभिन्न राज्यों के बने सामानों की खरीद बिक्री कर लोग मेला का लाभ उठाते हैं। वहीं मेला के संचाल मनीष यादव ने बताया कि इस बार भागलपुर कि शिल्क साड़ी, कश्मीरी साड़ी एवं शॉल, लखनवी चिकन सूट, भदोही का कारपेट, सहारनपुर की फर्नीचर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आदिवासी हेयर आयल, जयपुर बैग, कोलकाता जूट बैग, राजस्थानी मुरब्बा एवं अचार सहित विभिन्न तरह के उत्पाद यहां मौजूद हैं।

Related posts

रोटरी बोकारो के इंटरैक्ट क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक सम्पन्न

Nitesh Verma

मणिपुर की आदिवासी महिला के साथ हुई अमानवीय घटना, देश हुआ शर्मशार: गुंजन

Nitesh Verma

Leave a Comment