झारखण्ड बोकारो

GGSESTC बोकारो में उद्यमिता कक्षाओं का का कुलपति डॉ. डी. के. सिंह और प्रो. रमेश यादव ने किया उद्घाटन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो, जो झारखंड यूनिवर्सिटी औफ टेक्नोलोजी, रांची द्वारा ‘फैसिलिटेशन सेंटर फार औन्त्रप्रेन्योरशिप क्लासेस फार फिफ्थ सेमस्टर, बी. टेक.’ नामांकित है; में ऑनलाइन क्लासेस का शुभारंभ हुआ. आज के चीफ रिसोर्स पर्सन प्रो. रमेश यादव अमेरिका से जुडे तथा मुख्य अतिथी के रूप में जेयूटी के माननीय कुलपति डा. डी. के. सिंह रहे. झारखंड के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजो के प्राध्यापकगण व छात्रगण इस कार्यक्रम में जुडे, जैसे – जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी. बोकारो, आर. वी. एस. कालेज जमशेदपुर, सी. आई. टी. कालेज राँची, आर. टी. सी ओरमाँझी, बी. ए. कालेज जमशेदपुर, इत्यादी. यह कोर्स झारखंड के बी. टेक. के छात्रों में उद्यमिता विकास हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा.

माननीय कुलपति महोदय ने जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी. की सराहना करते हुए बताया कि 911 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन एवं उनका उत्साह यह बताता है कि यह कोर्स अपने लक्ष्य को निश्चित रूप से पूर्ण करेगा. यह औनलाईन क्लास सत्र हाईब्रिड मोड में संपन्न हुआ और इसका समन्वयन प्रो. कृतिका चौधरी ने किया. इस कोर्स के मुख्य संचालक जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी. के कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की, कि यदि इस देश का उत्थान करना है

तो इंजीनियर्स को सफल उद्यमी बनना होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जेयूटी राँची की तरफ से डायरेक्टर करिक्यूलम डा. स्नेह कुमार ने विशेष योगदान दिया. तथा जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी. से प्रो. महमूद आलम, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, प्रो. विकास जैन, डा. आर. पी. वर्मा, श्री अनिल सिंह व अन्य ने योगदान दिया. माननीय संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह तथा सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

Related posts

विस्थापित ग्रामीण हो रहे हैं बीएसएल के प्रदूषण के शिकार : कुमार अमित

admin

राज्यपाल साहेबगंज जिला के बरहेट स्थित पंचकठिया में वीर शहीद सिद्धो कान्हो की स्मृति में निर्मित क्रान्ति स्थल पर जाकर हूल क्रान्ति के अमर महानायकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

झारखंड एग्रो हॉर्टिकल्चर एसोसिएशन ने सरकार से किया माँग, कहा ‐ बिरसा हरित ग्राम योजना का एक अलग बागवानी मद में दिया जाए फंड

admin

Leave a Comment