कसमार झारखण्ड बोकारो

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारीयों के साथ की बैठक

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की । साथ ही सभा कक्ष में सर्वप्रथम उन्होंने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के फोटो पर सभी अधिकारियों ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ अर्पित किया ।

तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था,पूजा पंडाल एवं विसर्जन के मुद्दों पर सभी अधिकारियों से बारीकी से चर्चा किए। साथ ही दुर्गा पूजा के छठ पूजा एवं उसके बाद विधान सभा चुनाव को लेकर संवेदन शील और अति संवेदन शील बूथों पर सभी अधिकारियों को निरीक्षण करने कि सलाह दिया ।सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिए।

प्रशासन भी पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी । उपद्रवी पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जाएगी । पूजा के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी हमेशा दुर्गा पूजा पंडाल के आस पास रहेगी । क्षेत्र में पूजा एवं चुनाव में उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर धारा 126 बि एन एस एस के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है । बैठक में पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम, कसमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अनील कुमार, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो , गोमिया इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार सहित अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी मौजूद थे।

Related posts

मंत्री बेबी देवी ने किया बोकारो मे विभिन्न पूजा पंडालो का उद्घाटन….

Nitesh Verma

बोकारो इस्पात संयंत्र में 105 एसीटीटी /ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान

Nitesh Verma

गिरिडीह के प्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ अमित गोंड का हैदराबाद में ईलाज के दौरान निधन

Nitesh Verma

Leave a Comment