खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

फुटबॉल खेल से शारिरिक और मानसिक दोनो का विकास होता है : डॉ लम्बोदर महतो

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया: सीसीएल स्वांग कोलियारी स्थित पिपराडीह फुटबॉल मैदान में शनिवार को स्वर्गीय सुंदरलाल स्वर्गीय विजय सिंह स्वर्गीय टोकन कुमार स्वर्गीय रोशन टोप्पो की याद में पांच दिवसीय फुटबॉलल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बॉयज क्लब स्वांग के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें लगान फुटबॉल टीम गोमिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतर खेल दिखाते हुए एफ सी बोकारो थर्मल को 1_0 से हरा कर मैच पर अपना कब्जा जमाया, बता दे की इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में,कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है

जिसका शनिवार को उदघाटन मैच का पहला मैच के एफ सी बेरमो vs मिस्टर विजय 11 ब्याज क्लब के बीच खेला गया था, गुरुवार को फाइनल मैच के बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डा लम्बोदर महतो मौजूद थे वही सोसल एक्टिविस्ट अमर सोनी और आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा , सामाजिक कार्यकर्ता रितेश यादव,साथ में बचपन प्ले स्कूल के निदेशक बृजनंदन सिंह , मुखिया बिनोद विश्वकर्मा,स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह , समाज सेवी,राज कुमार यादव, भाजपा नेता रोहित यादव,ललित यादव ओमप्रकाश शर्मा खास तौर से उपस्थित रहे,

मौके पर श्री महतो ने विधायक श्री महतो ने कहा कि आयोजन समिती को इस बात की बधाई देता हूं की समिती ने इस बदलते परिवेश और डिजिटल युग में फुटबॉल जैसे खेल का आयोजन कर लोगो को इस खेल के प्रति जुड़ाव का अवसर दिया है जो सच मुच काबिले तारीफ़ है, उन्होंने कहा फुटबॉल खेल से शारिरिक और मानसिक दोनो का विकास तो होता ही है, इस खेल से सामाजिक सौहार्द और भाईचारे मे भी काफ़ी बल मिलता है, इससे पूर्व विधायक श्री महतो ने विजेता और उप विजेता टीम को पारितोषिक के रुप में विनर और रनर कप देकर सम्मानित किया मौके पर मो मिन्हाज,
बॉयज क्लब के पूर्व खिलाड़ी विनोद राम ,इम्तियाज अंसारी ,सुकुमार पॉल ने किया ।आयोजक सिकंदर मिश्रा ,इकबाल अंसारी ,राहुल कुमार, रोहित मुंडा ,हर्ष कुमार ,सागर रवानी राकेश कुमार, केशव मणि प्रसाद,आदि मौजूद थे

Related posts

बोकारो : भारत की बिशेषता अनेकता मे एकता : बि के चौधरी –

Nitesh Verma

गोमिया : पूर्व विधायक ने आदिम जनजाति के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में सीएमयू का होली मिलन समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment