झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

फ्यूजन के गरबा और डांडिया नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा


बोकारो (ख़बर आजतक) : शारदीय नवरात्र पर चास स्थित प्रभात होटल में फ्यूजन मित्र सुम्मी सलूजा, श्वेता, पिंकी, विधि, निभा, विनीता, कविता, प्रीति, मधुबाला, जसविंदर, बबीता एवं सिल्की की ओर से गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। फ्यूजन की सभी महिला मित्रों ने कहा नवरात्रि के मौके पर सभी जगह गरबा और डांडिया का आयोजन किया जाता है लोग डांडिया खेलते हैं और गरबा करते हैं । इसे माता की आराधना से जुड़े खास उत्सव की तरह मनाया जाता है।


सभी ने मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। देर रात तक महिलाएं डांडिया के जश्न में डूबी रहीं । महिलाओं के साथ बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सब ने नृत्य किया । उन्होंने विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। महिलाओं के बीच प्रतियोगिता भी कराए गई।

Related posts

गोमिया मे वज्रपात से 55 वर्षीय महिला की मौत

admin

इंटरेक्ट क्लब द्वारा संत जेवियर्स विद्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन .

admin

झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ

admin

Leave a Comment