झारखण्ड राँची

कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

सीएमपीडीआई न केवल लोगों के विकास में बल्कि देश को तकनीक के बल पर आगे ले जाने में निभाती है अहम भूमिका: सतीश चन्द्र दूबे

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने सीएमपीडीआई का दौरा किया। सीएमपीडीआई के ‘‘मयूरी प्रेक्षागृह’’ में संस्थान द्वारा ’’कोयला गैसीकरण’’ पर आयोजित हैकथान के विजेताओं को कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने सम्मानित किया। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार सीएमपीडीआई ने राष्ट्र की ऊर्जा और रासायनिक जरूरतों को पूरा करने आर्थिक स्वतंत्रता/आजादी और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन का दोहन करने के लिए 6 समस्या विवरणों पर कोयला गैसीकरण पर हैकथान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह, सीएमपीडीआई/सीसीएल/बीसीसीएल के कार्यकारिणी निदेशकगण,आईआईसीएम के कार्यपालक निदेशक तथा महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण आदि उपस्थित थे।

वहीं सतीश चन्द्र दूबे ने सीएमपीडीआई के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सीएमपीडीआई न केवल लोगों के विकास में बल्कि देश को तकनीक के बल पर आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाती है। इनके कार्यों/सेवाओं में ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ सन्निहित है।

सतीश चन्द्र दूबे ने वर्तमान में चल रहे ‘‘विशेष अभियान 4.0’’ के तहत सीएमपीडीआई परिसर में स्थापित 3 सौर वृक्ष और वेस्ट टू वेल्थ (स्क्रैप टू आर्ट) थीम के तहत स्क्रैपन से बनी ‘‘हिरण संरचना’’ का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर सतीश चन्द्र दूबे ने स्वच्छता ही सेवा के तहत ‘‘सफाई कर्मचारियों’’ को सम्मानित और ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पहल के तहत कल्पतरू के पौधे भी लगाए।

इसके अलावा सतीश चन्द्र दूबे ने सीएमपीडीआई परिसर स्थित नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट, नवीनीकृत व्यायामशाला और संस्थान के खेल मैदान में 4 हाई मास्ट लाइटें का भी उद्घाटन किया। इन गतिविधियों को भारत सरकार के ‘‘खेलो इंडिया’’ कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है जिसका उद्देश्य भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना और भारत की फिटनेस और स्वास्थ्य में सुधार करना है।

इसके बाद सतीश चन्द्र दूबे ने शुक्रवार को सीएमपीडीआई की समीक्षा की। सीएमपीडीआई की समीक्षा के दौरान उन्हें संस्थान के कार्य-कलापों की विस्तृत जानकारी उनके समक्ष एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कोयला एवं खनन उद्योग के विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों में रूचि लेने हेतू सीएमपीडीआई के योगदान की सराहना की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतू प्रेरित किया।

Related posts

हमारा एक दुश्मन भाजपा, उसे प्रास्त करने हेतू एकजुट हों : अशोक चौधरी

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया के निदेशक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

admin

श्री श्याम मण्डल का तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव 2 से 4 मार्च तक, भजन पुस्तिका का होगा विमोचन

admin

Leave a Comment