झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

रोटरी के ‘ट्विन सिटी मीट’ का आयोजन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो स्टील सिटी द्वारा पॉल हैरिस ऑडिटोरियम, सेक्टर 4 में रोटरी क्लब ऑफ धनबादके साथ मिलकर ‘ट्विन सिटी मीट’ का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों ही क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रोटरी में ‘ट्विन सिटी मीट’ का मुख्य उद्देश्य पड़ोसी क्लबों के बीच सद्भावना और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देना होता है।


कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के अध्यक्ष रो. महेश गुप्ता ने सभी अतिथियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए किया। इसके बाद रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष रो. राहुल व्यास ने अपना अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक रो. कमल संघवी और गेस्ट ऑफ ऑनर रो. अनु नारंग ने अन्य पूर्व मंडलाध्यक्षों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के समय ऐनी श्रीमोयी ने अपनी मधुर वाणी में मंत्रोच्चारण किया, जो सभी उपस्थित अगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर गया।


गेस्ट ऑफ ऑनर रो. अनु नारंग ने सभा को संबोधित करते हुए इस वर्ष के थीम ‘मैजिक ऑफ रोटरी’ की विस्तार से व्याख्या की।
अंत में, मुख्य अतिथि कमल संघवी ने रोटरी के व्यापक उद्देश्यों के साथ साथ सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कई नए सदस्यों के साथ साथ पुराने सदस्यों को भी क्लब में पुनः सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप कुल 14 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। रो. अनु नारंग ने सभी सदस्यों को रोटरी का ‘लेपल पिन’ लगाकर उनके रोटरी परिवार का अंग बनने की विधिवत घोषणा की और शुभकामनाएं दी। इन में पुष्पा केजरीवाल, कुंजला नारायण, स्वागतिका प्रधान, नीलम दास, अंजना लोढ़ा, डॉ. शिवम त्रिपाठी, माला त्रिपाठी, नमिता श्रीवास्तव, उत्तम त्रिपाठी, सीमा गिरी, उर्मिल जैन, रेवा छाबड़ा, प्रीताशा त्रिपाठी और उत्पल मुखर्जी शामिल थे। कुल 11 महिलाए और 3 पुरुष सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी धनबाद के सचिव कानव दत्त बाली में दिया।
मंच का सफल संचालन पूर्व रोटरी मंडलाध्यक्ष महेश केजरीवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद क्लब की महिला समिति द्वारा डांडिया और रास गरबा का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका संचालन रो. अलका गुप्ता और रो. संध्या राज ने किया। उन्होंने उपस्थित सदस्यों और अतिथियों को नृत्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।


उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ओ.एन.जी.सी. के परिसंपत्ति प्रबंधक एवं अधिशासी निदेशक श्री आदित्य जौहरी, मुख्य महाप्रबंधक श्री बलबीर सिंह, महाप्रबंधक श्री दिलीप कुमार; सेल, एस.आर.यू के अधिशासी निदेशक श्री पी.के. रथ; सेल, बी.एस.एल. श्री पी.के.नायक, मुख्य महाप्रबंधक, (इंटरनल ऑडिट; श्री बी. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, सी.आर.एम.। नगर के विख्यात चिकित्सक डॉ. सतीश, डॉ. अनिल अग्रवाल इत्यादि शामिल थे। इस के अलावा, रोटरी क्लब ऑफ चास और रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो मिडटाउन कपल्स के सदस्यों ने भी काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. महेश केजरीवाल और डॉ. आर. एन. प्रधान द्वारा प्रायोजित रात्रिभोज का सभी ने विशुद्ध गुजराती व्यंजनों का आनंद लेते हुए भरपूर लुत्फ उठाया और इसकी भूरि भूरि सराहना की।

Related posts

आफताब के बाद अब दिलदार!: श्रद्धा से भी खतरनाक मर्डर, पत्नी के टुकड़े कर कुत्तों के झुंड के बीच छोड़ा

Nitesh Verma

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

Nitesh Verma

बोकारो इस्पात संयंत्र में ओसीटी प्रशिक्षुओं ने किया योगदान

Nitesh Verma

Leave a Comment