झारखण्ड राँची राजनीति

चुनाव आयोग झारखंड में दुर्भावना से प्रेरित हो कर दो चरणों में चुनाव की घोषणा कर हरियाणा चुनाव दोहराना चाहती है : विजय शंकर

राँची : चुनाव आयोग झारखंड में दुर्भावना से प्रेरित हो कर दो चरणों में चुनाव की घोषणा कर हरियाणा चुनाव दोहराना चाहती है उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने चुनाव आयोग द्वारा 288 सीट महाराष्ट्र में एक चरण में झारखंड 81 सीट दो चरण में चुनाव की घोषणा करने पर अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बाते कही l इन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के हिसाब से 288 सीट 81 सीट से कम होती है इसलिए महाराष्ट्र मे एक चरण मे चुनाव और झारखंड मे दो चरण मे चुनाव कराने की घोषणा की है l
श्री नायक ने आगे कहा कि कोई भी अनपढ़ मतदाता यह समझ सकता है कि दो चरण में चुनाव महाराष्ट्र में कराने की आवश्यकता है क्योंकि वहां विधानसभा की सीट की संख्या जायदा है जहां जायदा सीट होती है वही दो चरण तीन चरण में चुनाव कराए जाते है और जहां कम सीट होती है वहाँ एक चरण में ही चुनाव हो सकते है l मगर महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार है इसलिए वहां येन केन प्रकरेण एक ही चरण मे चुनाव करा लेना है और जहां विपक्ष की सरकार हो वहां दो,तीन चरण मे चुनाव कराने है चाहे क्यों न सीट कम हो । प्रथम फेज मे 19एसटी सीट और दुसरे फेज मे 7 एसटी सीट का चुनाव होगा और चुनाव कराने का अंतरण एक सप्ताह का होगा जो काफी है इधर से उधर करने के लिए। श्री नायक ने चुनाव आयोग से मांग किया कि वे झारखंड मे एक ही चरण मे चुनाव कराये नही तो यह माना जायेगा कि चुनाव आयोग भेदभाव कर झारखंड मे हरियाणा चुनाव की तरह घटनाक्रम को अंजाम देने का कार्य करेगी ।

Related posts

पेटरवार में कारगिल विजय दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता, 300 बच्चों ने लिया भाग

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

पेटरवार : ठंड से लोग परेशान, अलाव की व्यवस्था नहीं

admin

Leave a Comment