अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : महिला के आतंक से सदमे है मुहल्लेवासी

कई लोगों को पीटा, तोड़ी गाड़ियों के शीशा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर तीन मे एक महिला के आतंक से मुहल्लेवासी सहमे हुए है. महिला ने गाड़ियों के शीशा तोड़ डाले, कई राहगिरो की पिटाई भी की.मुहल्लेवासियो ने इसकी शिकायत सिटी थाना, महिला थाना मे भी की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिए. मुहल्लेवासियो ने बताया की महिला हाथ मे डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है, बच्चों को भी मार डालने की धमकी देती है.

विरोध करने पर मारपीट करने लगती है. हालांकि उक्त महिला कौन है, यह बताया नहीं जा सका है. आज हुई इस तांडव के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला होने के कारण वापस लौट गई।

Related posts

होल्डिंग टैक्स में वृद्धि और अत्यधिक पानी कनेक्शन चार्ज लेने के खिलाफ व्यवसायियों का भूख हड़ताल स्थगित

admin

आजसू कार्यकर्ताओं ने चलाया जन जागरण सह पदयात्रा कार्यक्रम

admin

जायज मांगों पर गंभीरता दिखा कर उनके मांगो को पुरा कर आंदोलन को समाप्त कराये : विजय नायक / रवि पीटर

admin

Leave a Comment