झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

झामुमो- कांग्रेस मिलकर लडेंगे 70 सीटों पर, राजद और माले के हिस्से में 11 सीट

संजय तिवारी / नितीश मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) :विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इंडिया गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर यह घोषणा की है कि झामुमो और कांग्रेस मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी 11 सीट गठबंधन दल के सहयोगियों राजद और माले को दी जाएगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि झामुमो और कांग्रेस कितनी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी. अभी यही फैसला हुआ है की दोनों पार्टी मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव सहित कई नेता मौजूद थे. एनडीए ने शुक्रवार को आजसू, जदयू और लोजपा के साथ सीट शेयरिंग की घोषणा की थी. घोषणा के अनुसार भाजपा 68, आजसू 10, जनता दल यूनाइटेड दो और एक सीट पर लोजपा चुनाव लड़ेगी.

Related posts

राज्य जूडो प्रतियोगिता के लिए बोकारो टीम घोषित

admin

31 सौ भक्तों ने लिया श्री चैती दुर्गा मंदिर का प्रसाद, उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

admin

एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों का सेंटर छतरपुर होने से होगी भारी परेशानी: कमलेश सिंह

admin

Leave a Comment