झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

झामुमो- कांग्रेस मिलकर लडेंगे 70 सीटों पर, राजद और माले के हिस्से में 11 सीट

संजय तिवारी / नितीश मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) :विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इंडिया गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर यह घोषणा की है कि झामुमो और कांग्रेस मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी 11 सीट गठबंधन दल के सहयोगियों राजद और माले को दी जाएगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि झामुमो और कांग्रेस कितनी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी. अभी यही फैसला हुआ है की दोनों पार्टी मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव सहित कई नेता मौजूद थे. एनडीए ने शुक्रवार को आजसू, जदयू और लोजपा के साथ सीट शेयरिंग की घोषणा की थी. घोषणा के अनुसार भाजपा 68, आजसू 10, जनता दल यूनाइटेड दो और एक सीट पर लोजपा चुनाव लड़ेगी.

Related posts

आगामी 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का मजदूरों से आव्हान

Nitesh Verma

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

Nitesh Verma

आलोक दूबे के नेतृत्व में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मिला महानगर पासवा का शिष्टमंडल, दी क्रिसमस की शुभकामनाएँ

Nitesh Verma

Leave a Comment