नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): भाजपा की ओर से विधानसभा उम्मीदवारों की टिकट की घोषणा के बाद से ही भगदड़ मच गई है। पहले मेनका सरदार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब खबर आ रही है कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को जामा से झामुमो अपना उम्मीदवार बना सकती है।
सूत्रों की माने तो भाजपा के कद्दावर नेता लुईस मरांडी का मोह भंग हो गया है। भाजपा ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह पर दुमका से सुनील सोरेन को दिया गया है। इससे वह नाराज चल रही है।
वहीं सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वह भाजपा से इस्तीफा देकर झामुमो ज्वाइन करेंगी और झामुमो उन्हें अपनी परंपरागत सीट यानी सीता सोरेन की सीट जामा से उम्मीदवार बनाएगी। लगभग यह तय हो चुका है कि अब लुईस मरांडी झामुमो की प्रत्याशी होंगी। बस अब इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।