झारखण्ड राँची

एसबीयू और यूनिसेफ में बनी सहमति

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में यूनिसेफ बाल एवं महिला अधिकारों, जलवायु परिवर्तन, जल प्रदूषण के अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक के नेतृत्व में विवि के एक प्रतिनिधिमंडल और यूनिसेफ के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद इस आशय से संबंधित प्रस्ताव पर सहमति बनी है।

इस संबंध में यूनिसेफ और विवि के बीच आने वाले दिनों में आशय पत्र पर भी हस्ताक्षर किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान यूनिसेफ की ओर से स्टेट चीफ डॉ. कनीनिका मित्रा के अलावा डॉ.लक्ष्मी, डॉ. आस्था और डॉ. प्रेमचंद उपस्थित थे। एसबीयू की ओर से प्रो. गोपाल पाठक के नेतृत्व में डॉ. अरबिंद भंडारी, डॉ. अशोक अस्थाना, डॉ. श्वेता, डॉ. विद्या झा और अनुभव अंकित ने बैठक में भाग लिया।

वहीं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ.प्रदीप कुमार वर्मा ने यूनिसेफ के प्रस्ताव पर हर्ष व्यक्त किया है।

Related posts

परवाज़ – 2022 में तिलक सदन बना ओवरऑल चैंपियन

admin

नगरपालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा के विरोध भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

admin

नगड़ी आंदोलनकारियों को भाड़े का बताने पर आजसू का पलटवार

admin

Leave a Comment