कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार थाना के एसआई पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

रंजन वर्मा, कसमार
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के पत्रकारों की एक बैठक बुधवार को कसमार स्थित शिवाजी चौक में आयोजित हुई. बैठक में कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला निवासी वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर महतो के साथ कसमार थाना के एसआई रजिद आलम के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की कड़ी निंदा की गयी. बैठक में श्री महतो ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब सात बजे एसआई रजिद आलम दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे.

रजिद आलम ने खुद को कसमार का थाना प्रभारी बताया और धौंस दिखाना शुरू कर दिया. बार-बार पूछे जाने के बावजूद घर आने का कोई कारण नहीं बताया. वह घर के अंदर प्रवेश कर गये तथा परिवार के महिला-पुरुष सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया. बैठक में पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया. कहा कि श्री महतो क्षेत्र के वरिष्ठ, ईमानदार व सरल स्वभाव के पत्रकार हैं. उनके साथ इस तरह की घटना को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पत्रकारों ने बोकारो एसपी से दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. बैठक में निर्णय लिया गया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कसमार एवं पेटरवार के पत्रकार आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. बैठक की अध्यक्षता पत्रकार दीपक सवाल एवं संचालन शेखर शरदेंदु ने किया. मौके पर पत्रकार रमेश चंचल, विकास गोस्वामी, हेमंत कुमार महतो, अशोक महतो, नीरज भट्टाचार्य, बैजनाथ महतो, राकेश कुमार शर्मा, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.

Related posts

कसमार : स्कूली स्तर पर अभियान चलाकर ही रुकेगी बाल विवाह : प्रमुख

admin

सरयू राय ने मुख्यमंत्री से बन्ना गुप्ता के आरोपों को खारिज करते हुए जाँच कराने की माँग की

admin

धनबाद प्रखंड के सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment