झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

सैकड़ो समर्थको के साथ बारिश में बैंड-बाजा के साथ नामांकन दाखिल करने पहुँचे भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के वर्तमान विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को निर्वाचि पदाधिकारी प्रांजल ढाडा के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , चन्दनकियारी विधायक अमर बाउरी, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, मुकेश रॉय, रोहित लाल सिंह, इंदु शेखर मिश्रा, अमर स्वर्णकार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.नामांकन दाखिल करने के बाद बिरंची नारायण ने कहा, “जीत के प्रति विश्वास है, इसलिए भाजपा ने मुझे तीसरी बार टिकट दिया है।” कहा की बोकारो विधानसभा के विकास की गति मेरे कार्यकाल में तेज़ और बेहतर हुई है.

लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद सैकड़ो की संख्या में समर्थकों और कार्यकर्त बीर बिरंची जिंदाबाद के नारे बैंड-बाजे के साथ चास नामांकन स्थल पर पहुंचे, उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। दो बार से बोकारो के विधायक रहे बिरंची नारायण ने इस बार भी जीत का दावा किया है। कहा की बोकारो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना उनके दिल में है
उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सभी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कार्य करेंगे.

2019 में बीजेपी ने कांग्रेस की श्वेत सिंह को हराया था

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार बिरंची नारायण ने 13,313 वोटों (4.96%) के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। बीजेपी उम्मदीवार को 41.42% वोट शेयर के साथ 1,12,333 वोट मिले थे। इन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह को हराया था। कांग्रेस उम्मीदवार को 99,020 वोट (36.51%) मिले था। यहां से तीसरे नंबर पर AJSU उम्मीदवार राजेंद्र महतो रहे थे। उन्हें 14517 वोट (5.35%) मिला था।

Related posts

झारखंड अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग को किया पत्राचार, धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी का आत्महत्या की जाँच की माँग की

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो की वर्षा कुमारी को यूपएससी 2022 में 353वा रैंक।

admin

निरसा पीठाकियारी का रहने वाला उदय यादव कट्टा के साथ गिरफ्तार

admin

Leave a Comment