झारखण्ड पलामू विधानसभा चुनाव 2024

छत्तरपुर में स्वीप कार्यक्रम को लेकर सूरदूरवर्ती इलाके में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

रिपोर्ट:अरविंद अग्रवाल

पलामू (ख़बर आजतक) : पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय द्वारा शनिवार को सूरदूरवर्ती इलाके के कवल पंचायत में SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किया गया। जहां पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 14 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कवल का विगत लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 50 से कम था जिसका कारण जानने एवं उसका निदान करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी छत्तरपुर एवं अंचलाधिकारी छत्तरपुर ने उक्त बूथ के आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया.

इस दौरान पदाधिकारी ने चौपाल बैठकर इलाके मतदाताओं की समस्या से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि उपस्थित लोगों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निदान किया. इसके अलावा मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका पत्र वितरित की गयी और स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलाई गयी.

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में उपस्थित बच्चों को कलम,बिस्किट और मतदाता मार्गदर्शिका वितरित किया गया और उनसे वादा लिया गया कि अपने माता पिता और परिजनों को समझाएंगे कि 13 नवम्बर 2024 को वोट देने अवश्य जाएँ..
साथ ही साथ उनके द्वारा छात्रों से संख्या 13 से संबंधित गणित के कुछ प्रश्न बनवाये गए ताकि उन्हें यह याद हो जाये कि मतदान की तिथि 13 नवम्बर 2024 को है.

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल एवं आईओसीएल ने हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

Nitesh Verma

फ्यूजन के गरबा और डांडिया नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

Nitesh Verma

सांसद बनने के बाद पांच साल तक गायब रहने वाले प्रतिनिधि को सबक सिखायेगी गिरिडीह की जनता : मथुरा

Nitesh Verma

Leave a Comment