झारखण्ड राँची राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

अपने नेता के बचाव में आगे आए कोंग्रेसी, चुनाव आयोग से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन

नितीश मिश्र, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधीमण्डल आज चुनाव आयोग में राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन और पेन ड्राइव सौपा, जिसमें भाजपा द्वारा जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी पर लगाये जा रहे आरोप की सत्यता था।कांग्रेस नेता डॉ. राजेश गुप्ता “छोटू” राजन वर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शहदेव ने कहा कि डॉ.

इरफ़ान अंसारी हमेशा से भाजपा नेताओं के निशाने पर रहते है। उन पर लगाया गया आरोप निराधार है भाजपा जामताड़ा के चुनाव में काफि पीछे है चुनाव में बने रहने के उद्देश्य से इस प्रकार का आरोप लगाया गया है। कहा कि भाजपा के द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियों प्रसारित किया जा रहा है। कहा की वीडियो में डॉ. इरफान द्वारा सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया है और न ही किसी प्रकार की अनुचित भाषा का प्रयोग किया है।

इसके बावजूद भाजपा द्वारा इस वीडियो को राजनीतिक लाभ लेने के लिए तोड़-मरोड़ कर प्रसारित किया गया है,कहा की डॉ इरफान असारी अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और उनकी लोकप्रियता न केवल अल्पसंख्यक बल्कि सभी समुदायों में हैं, ऐसे में डॉ. इरफान अंसारी के छवि को ही नहीं पाटी की छवि को आघात पहुॅचा है । यह जामताड़ा की जनता को गुमराह करने का भी एक सुनियोजित षड्यंत्र है।

Related posts

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के नगर कार्यान्वयन समिति द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न उपक्रमों के 27 प्रतिभागी थे मौजूद

admin

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फ़िल्म “विश्व रत्न नरेंद्र” का मुहूर्त मुंबई के ललित होटल में हुआ संपन्न

admin

दुगदा थाना के नए थाना प्रभारी अंकित पांडेय ने पदभार ग्रहण किया

admin

Leave a Comment