नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निदेश पर ‘अंतर्राष्ट्रीय डिस्लेक्सिया जागरूकता माह’ के अवसर पर डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इससे प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतू ‘गो रेड’ थीम के अंतर्गत रविवार को राजभवन को विशेष रूप से लाल रोशनी से सजाया गया।
विदित हो कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में डिस्लेक्सिया जैसी चुनौती के बारे में जागरूकता फैलाना और इसे समझने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने को प्रोत्साहित करना है ताकि इस स्थिति से जूझ रहे व्यक्तियों को बेहतर समर्थन और प्रोत्साहन मिल सके।