झारखण्ड राँची

राज्यपाल से मिला भाजपा महिला मोर्चा का शिष्टमंडल, इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह का एक शिष्टमंडल राजभवन में भेंट की तथा हाल ही में मंत्री इरफान अंसारी द्वारा सार्वजनिक मंच पर भाजपा नेत्री सीता सोरेन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने की निंदा करते हुए एक ज्ञापन समर्पित किया।

इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखण्ड के सामाजिक और राजनैतिक जीवन में सीता सोरेन का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण और सम्मानजनक है। राज्य के एक आदिवासी जन-प्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह के अशोभनीय शब्द का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है। इस शिष्टमंडल द्वारा यह भी ध्यान आकृष्ट किया गया कि मंत्री इरफान अंसारी द्वारा इस अपमानजनक बयान के अतिरिक्त सीता सोरेन को परेशान करने के उ‌द्देश्य से जामताड़ा थाने में एक फर्जी मामला भी दर्ज करवाया है।

इस शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल से मंत्री इरफान अंसारी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने के साथ उन्हें चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित करने हेतू आग्रह किया। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति, जो आदिवासी समाज के प्रति अपमानजनक और असंवेदनशील दृष्टिकोण रखते हैं। उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देना राज्य के आदर्शों के विपरीत है।

Related posts

आजसू के केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह बनें लोहरदगा विधानसभा चुनाव प्रभारी

admin

जिला गतका चैंपियनशिप में पिट्स मॉडर्न स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 4 स्वर्ण समेत 21 पदक जीते

admin

Walkathon (कदम रैली) कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने हरि झंडी दिखा कर किया

admin

Leave a Comment