अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

छापेमारी के तहत विभिन्न ठिकानों में शराब कोयला और बालू बरामद…

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस पर लगाम लगाने हेतु छापामारी का सख्त निर्देश दिया गया था देश का पालन करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पेटरवार और कसमार प्रखंड के विभिन्न जगहों में छापामारी कर कोयला बालू और शराब बरामद किया गया.

बोकारो -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात एवं सोमवार सुबह उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया।मौके से उत्पाद टीम ने 162 लीटर विदेशी शराब, बियर 46.80 लीटर, देशी शराब 90.00 लीटर, जावा महुआ 3000 किलो एवं तैयार महुआ शराब 200 लीटर को जब्त किया।

छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा महेश दास उपस्थित थे।जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया

Related posts

पलामू के छत्तरपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई

admin

राज्य स्तरीय एसजीएफआई गतका ओपन ट्रायल संपन्न

admin

Jharkhand: विधायक खरीद-फरोख्त मामला, ईडी ने कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह को पूछताछ के लिए भेजा समन

admin

Leave a Comment