झारखण्ड बोकारो

डीएवी-6 में दो दिवसीय त्योहार विशेष कार्यक्रम का आयोजन

महाभारत काल में द्रौपदी ने भी छठ पूजन किया था : प्राचार्या अनुराधा सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व गायत्री मंत्र के द्वारा किया गया l इस अवसर पर बच्चों ने भारतीय संस्कृति व विभिन्न पर्व त्योहारों को विस्तार से जाना l

इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई l जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लिया l जिसमें बाल वाटिका l, ll व lll के बच्चों के लिए राम दरबार का आयोजन किया गया तथा कक्षा पहली से चौथी कक्षा के बच्चों के लिए दीपावली और छठ पूजा के थीम आधारित संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें कक्षा बाल वाटिका के बच्चों ने दिवाली मनाये जाने के कारण को दिखाते हुए रामदरबार की भव्य झाँकी निकाली गई l कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने छठपूजा की प्रस्तुति दी l इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l इस प्रतियोगिता में आदर्शी राजे हंसराज सदन से प्रथम,प्रियांशु कुमार दया नंद सदन से द्वितीय, काजल कुमारी श्रद्धानंद सदन से तृतीय स्थान पर रहे l कक्षा छठी से लेकर आठवीं के बच्चों के लिए तोरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम , हंसराज सदन द्वितीय , दयानंद सदन तृतीय स्थान पर व श्रद्धानंद सदन चौथे स्थान पर रहे । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l जिसमे हंसराज सदन प्रथम स्थान, श्रद्धानंद सदन द्वितीय, दयानंद सदन तृतीय व विवेकानंद सदन चौथा स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l मौके पर पर कक्षा नवी और दसवीं के बच्चों ने छठ पर्व के महत्व को नाटक के माध्यम प्रस्तुत किया lछठ पर्व के आयोजन में नवम बी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान , नवम अ के विद्यार्थियों को द्वितीय स्थान , दशम बी को तृतीय स्थान तथा दशम अ को चतुर्थ स्थान मिला। विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया l उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन कराने का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति व संस्कार को जानना आवश्यक है l इस अवसर पर बच्चों ने भारतीय संस्कृति विभिन्न व पर्व त्योहारों को विस्तार से जाना l कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की l इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे l

Related posts

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ सुपरवाइजर एवं नोडल पदाधिकारी की विशेष बैठक की

admin

पाकुड़ में आजसू का मिलन समारोह कल, समाजसेवी अज़हर इस्लाम आजसू में होंगे शामिल

admin

अच्छी ख़बर : अटकलो पर लग सकता है विराम, बोकारो से जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा , बीएसएल व एएआई के बीच MOU पर हुआ करार…

admin

Leave a Comment