झारखण्ड धार्मिक राँची

रांँची जिला छठ पूजा समिति ने व्रतियों के बीच नि:शुल्क साड़ी एवं छठ सामग्री का किया वितरण, व्रतियों के चेहरे पर खुशी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला छठ पूजा समिति द्वारा किशोरगंज एलपी पब्लिक स्कूल में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 600से अधिक छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क साड़ी एवं छठ की पूर्ण सामग्री का वितरण किया गया। समिति द्वारा सूप, नारियल, फल, कपड़ा व ईख सहित सभी पूजन सामग्रियां का वितरण किया गया। समिति के द्वारा छठव्रतियों को प्रतिवर्ष सामग्रियों के वितरण की ये पहल पर छठव्रतियों ने सभी सदस्यों को आशिर्वाद दिया।

रांँची जिला छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठ घाटों पर सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा हर घाट पर वॉलिंटियर्स चेंजिंग रूम मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर राँची जिला छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सूरजभान सिंह सहित सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

जद(यू) को गाँव स्तर तक पहुँचाना है: खीरू

Nitesh Verma

श्री रामलला पूजा समिति के पूजा पंडाल का शुभारंभ आज , राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Nitesh Verma

जेवीबीएनएल राँची सर्किल मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना द्वारा बिजली बिल बकाया माफी योजना के लाभुक उपभोक्ताओं को देगा प्रमाण पत्र

Nitesh Verma

Leave a Comment