झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया तूफानी जनसंपर्क मिल रहा अपार जनसमर्थन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो विधानसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने आज विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस जनसंपर्क अभियान में चाकुलिया पंचायत अंतर्गत चाकुलिया,चास कॉलेज चास, बगडेगा,मूर्त्तिटांड़, रामडीह, भेलवाटांड़,कुर्मीडीह के बाद काशीझरिया पंचायत अंतर्गत योगीडीह,संथालडीह,ओझाडीह, कुरमा,बेलडीह, खेरगोंडा,काशी,झरिया,झरना, बाजूडीह, झरना, मोदीडीह,नवाझरिया के पश्चात भालसुंदा ग्राम में भव्य जागरण का उद्घाटन किया

और छठ व्रतियों के बीच में सूप वितरण किया।इस अवसर पर प्रत्याशी ने छठ महापर्व की क्षेत्र वासियों को शुभकामना देते हुए मां से सबकी खुशहाली की कामना की।क्षेत्र प्रवास के दौरान आम जनता का भरपूर समर्थन मिला और सभी ने एक स्वर में इंडी गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने का आशीर्वाद दिया। श्वेता सिंह ने कहा कि क्षेत्र में छात्रों, विद्युत,पेयजल,किसानों के व्याप्त समस्याओं को सुलझाने का अथक प्रयास किया जाएगा।हमारे परिवार ने हमेशा क्षेत्र वासियों को अपने परिवार की तरह माना है और हमेशा जनता के सुख दुख में खड़े रहने का संस्कार स्व समरेश सिंह दादा से मिला है। स्व समरेश सिंह दादा के विकसित बोकारों के सपने को साकार करने के लिए आप सभी के बीच इंडी गठबन्धन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हू और उम्मीद करती हू कि आप सभी अपने बेटी को आशीर्वाद देने में पीछे नहीं हटेंगे.

Related posts

उपराष्ट्रपति का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा: भाजयुमो

admin

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 में 9 प्रविष्टियों के लिए 7 अति-उत्कृष्ट और 2 उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

admin

सरकार विधानसभा बजट सत्र की अवधि बढ़ाकर 20 कार्य दिवस करे : सरयू राय

admin

Leave a Comment