Uncategorized गोमिया झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह, प्रो. धनंजय रविदास, बबलू सिंह, पंसस विष्णुलाल सिंह, उप मुखिया पंकज जैन, वारिस अंसारी, विद्यानंद प्रसाद, मोहन चौधरी, अशोक कुमार, गौतम भंडारी, राजेश भंडारी, आकाश, पंकज, विकास जैन, शेर मोहम्मद, अमर सोनी, फारुक अंसारी, अमल केवट, विजय पांडेय, सरोज चंद्रवंशी, सेराज, भोला, वकील, हीरो, भोला यादव, यमुना यादव, मुकुंद यादव, असगर राय सहित कई लोग शामिल थे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा उन्होंने निस्वार्थ भाव से की है, और उनका पुत्र प्रकाश लाल सिंह भी इस सेवा परंपरा को आगे बढ़ाएगा।

प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह ने कहा कि उनके पिता ने पिछले चालीस वर्षों में गोमिया क्षेत्र में गरीबों की सेवा की है और वे इस परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में गोमिया क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जहाँ बिना कमीशन के कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों को चुनाव में उचित जवाब देगी।

Related posts

बीजेपी ने झारखंड 11 सीटों पर उम्मीदवार का किया एलान, इन्हें दिया टिकट, इस वजह से नहीं हुई बाकी तीन सीटों की घोषणा….

admin

23 अगस्त से 27 अगस्त तक खेलगाँव में आयोजित होगी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, 1800 खिलाड़ी और 200 टेक्निकल ऑफिशियल खिलाड़ी लेंगे भाग

admin

आजसू पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर बैठक कल

admin

Leave a Comment