झारखण्ड राँची राजनीति

इस बार प्रदेश में एनडीए सरकार बननी तय, गठबंधन चंद दिनों की मेहमान: विरेन्द्र प्रधान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): लोजपा (रामविलास) के राज्य प्रमुख बिरेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को उड़ीसा के राज्यपाल एवं झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा से मुलाक़ात की। छठ महापर्व को लेकर राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर प्रवास पर हैँ। झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर यह मुलाक़ात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लोजपा (रामविलास) एनडीए की प्रमुख घटक दल के रूप में शामिल है।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के निर्देशानुसार झारखण्ड में एनडीए की सरकार बनाने को लेकर लोजपा रामविलास संकल्पित है। एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी के बिहार के सांसद लगातार प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैँ। इस दौरान पार्टी के राज्य प्रमुख बिरेन्द्र प्रधान ने जमशेदपुर पूर्वी से एनडीए प्रत्याशी पूर्णिमा साहू, पोटका से एनडीए प्रत्याशी मीरा मुण्डा, जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए गठबंधन से ज़दयू के प्रत्याशी सरयू राय एवं भाजपा के नेता अमरप्रीत सिंह काले एवं समाजसेवी विकास सिंह से मुलाक़ात की।

वहीं मुलाक़ात के बाद प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने बताया कि इस बार प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है। काँग्रेस झामुमो की यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम राय शामिल थे

Related posts

बेरोजगार युवाओं के लिए बोकारो मे सुनहरा मौका. 31 जनवरी को इस जगह लगेगा केम्प….

admin

डाँस झारखण्ड में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा

admin

सीएमपीडीआई में एससी/एसटी और महिला उद्यमियों के लिए स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

admin

Leave a Comment