झारखण्ड राँची राजनीति

जावेद मंसूरी के आने से काँग्रेस पार्टी मजबूत होगी : अजयनाथ शाहदेव

नितीश_मिश्र

राँची/सिमलिया(खबर_आजतक): काँग्रेस और इंडिया गठबंधन के हटिया विधानसभा प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के समक्ष सिमलिया में भाजपा नेता और सिमलया अंजुमन इस्लामिया के सदर जावेद मंसूरी के नेतृत्व में हजारों साथियों के साथ काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। अजयनाथ शाहदेव ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर और पार्टी सदस्यता फार्म भरवाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बोलते हुए अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि जावेद मंसूरी जैसे लोगों के पार्टी में आने से पार्टी हटिया विधानसभा क्षेत्र में मजबूती होगी।

इस मौके पर जावेद मंसूरी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी में आने पर कहा कि काँग्रेस विचारों और संस्कृति की पार्टी है। बीते समय को भूलकर काँग्रेस पार्टी में आकर अपने रक्षा के साथ – साथ आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम काँग्रेस पार्टी की ओर बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी जो सबको साथ लेकर चलती है, काँग्रेस हमेशा विकास पर राजनीति करती है। हटिया विधानसभा से पूरा समर्थन काँग्रेस पार्टी को जा रहा है।

इस मौके पर कमरुल हक, हसमुख मंसूरी, जाहिर मंसूरी, अबीश मंसूरी, हासिम मंसूरी, राजेंद्र उराँव, नसीम मंसूरी, समीम मंसूरी, महावीर उराँव मौजूद थे।

Related posts

कसमार : राशन लेने गई बच्ची के साथ पीडीएस डीलर ने किया दुष्कर्म का प्रयास..

admin

एगारकुंड प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ

admin

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

admin

Leave a Comment