झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

Jharkhand Election 2024: बोकारो की जनता इस बार बदलाव चाहती है : श्वेता सिंह

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (खबर आजतक): बोकारो विधानसभा चुनाव के निमित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने रविवार को जनसंपर्क और पदयात्रा करने के दौरान कहा कि लंबे समय से बोकारो विधानसभा क्षेत्र बदहाल है। लोग समस्याओं से त्रस्त होकर त्राहिमाम कर रहे हैं। इस बार जुमलेबाजी के चक्कर में न पड़ें और कांग्रेस के पक्ष में वोट करें और इंडिया गठबंधन की सरकार दोबारा बनाएं।

श्रीमती सिंह ने कहा कि हेमन्त सरकार ने आम जनता को अनेक योजनाओं के साथ काफी राहत दिया है। बोकारो की जनता भी इस बार बोकारो में बदलाव चाहती है और दोबारा गठबंधन की सरकार चाहती है।

कहा कि मंइयां सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल है।अगले महीने यानी कि दिसंबर से यह राशि 2500 होने जा रही है। 200 यूनिट फ्री बिजली से लोगों को महंगाई में काफी राहत मिली है।


श्वेता सिंह ने रविवार को स्वामी सहजानंद स्कूल,बजरंगी नगर का दौरा किया। वही बालीडीह क्षेत्र के गोविंद मार्केट,शांति नगर,मुस्लिम मोहल्ला,शिवपुरी कॉलोनी,गोल मार्केट,टेंपल कॉलोनी,हनुमान मंदिर में दर्शन कर गोविंद मार्केट चौक, बियादा,कोरीडीह बस्ती,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,धातकीडीह, पिपराडीह, गोडॉबली,सुइयांडीह,बारूडीह, सिंह टोला, पाण्डेय टोला,गोस्वामीटोला,बिशनपुर,ठाकुर साहब टोला,बस्ती टोला प्रवास के बाद जनवृत-09 हटिया चौक,आंबेडकर नगर जनवृत-1 का दौरा किया.शुरुआत मसीही समाज के जनवृत-4 स्थित कैथलिक चर्च में आयोजित रविवार प्राथना सभा से हुई जहां मसीही समाज ने इंडी गठबन्धन प्रत्याशी का स्वागत करते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया इसी क्रम में श्रीमती सिंह ने सभी मामले का निष्पादन करने का आश्वाशन दिया।

Related posts

“संत ज़ेवियर्स कॉलेज में प्रारंभ हुआ संवाद फेलोशिप”

admin

झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर बना गोफ,भारी मात्रा में गैस रिसाव जारी,दहशत में लोग

admin

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

admin

Leave a Comment