गोमिया झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

जिप सदस्य अकाश लाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया


गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह, प्रदीप रवानी, लखन यादव, मुकेश रवानी, मनोज रवानी, द्वारिका रवानी, प्रमोद स्वर्णकार,विद्यानंद प्रसाद ,अशोक कुमार, गौतम भंडारी, राजेश भंडारी, आकाश, पंकज, विकास जैन, अमर सोनी, अमल केवट, सूरज कुमार गुप्ता, आदित्य पाण्डे, अशोक यादव, माधव चौधरी, सीकू मजुमदार, संतोष लाल, ललित यादव, जितेंद्र रवानी, प्रकाश यादव, मनोज यादव, डब्ल्यू स्वर्णकार, जनार्दन जायसवाल,सहित कई लोग शामिल थे।

इस मौके पर प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा मेरे पिता ने निस्वार्थ भाव से की है, और उनका पुत्र होने के नाते प्रकाश लाल सिंह भी इस सेवा परंपरा को आगे बढ़ाएगा।
प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह ने कहा कि उनके पिता ने पिछले चालीस वर्षों में गोमिया क्षेत्र में गरीबों की सेवा की है और वे इस परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में गोमिया क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जहाँ बिना कमीशन के कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों को चुनाव में उचित जवाब देगी।

Related posts

बोकारो के हरला में पॉलट्री फार्म की आड़ में बेचा जा रहा था शराब, 450 लीटर शराब के साथ संचालक गिरफ्तार

admin

पाकरटाँड़ के कोबांग में आयोजित हॉकी मैच के दौरान झापा प्रमुख एनोस एक्का पर हुआ हमला, अंशु लकड़ा एक्का ने बताया राज्य सरकार की साजिश

admin

द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मनाया गया नया साल व स्थापना दिवस

admin

Leave a Comment