अरविंद अग्रवाल,छत्तरपुर
छत्तरपुर (ख़बर आजतक ): विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ममता भुइयां ने सोमवार को पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों के साथ एक प्रेसवार्ता कर बताया कि यहाँ पे विधानसभा चुनाव 2024 में हो जो हो रहा है,आप सब घटनाक्रम से वाकिफ हैं और हम अपने सोशल मीडिया के जरिए आप सभी को सारा चीजों पे जवाब दिए भी हैं। और हर चीज़ पर मेरा मतलब समझिये पारदर्शी तरीके से आप सभी के सामने बातें करने पहुंचें है और रही बात कल का तो हम लोग हाँ ये एक रैली या इसको आप बोल सकते है महारैली वो हम लोग ऑर्गनाइज़ किये थे और उस रैली को सफल बनाने के लिए आप लोगों से आग्रह कर रहे हैं और यही कहना है की बस आपके जरिए हम इतना आग्रह जरूर करेंगे, कि छत्तरपुर पाटन के तमाम जनता जनार्दन से कि आप सब हर चीज़, हर घटनाक्रम से वाकिफ हैं पहले से और जो भी सवाल जो भी जवाब था वो हम दे चूके हैं और यही कहना है की बस अब ये निर्णायक क्षण आ चुका है।
सिर्फ 2 दिन समय बचा है वोटिंग का इस लिए आपके माध्यम से मददत मांग रही हूं। और कल और परसों यानी 13 तारीख को छत्तरपुर और पाटन के जीतने भी हम सभी को अपने साथ लेकर इस चुनाव में जीतने भी प्रत्याशी हैं, उनका अग्नि परीक्षा साबित होगा, हम ये भी कहना चाहेंगे की छत्तरपुर और पाटन विधानसभा क्षेत्र के जो तमाम वोटर्स यानी जनता जनार्धन करीब साढ़े तीन लाख हैं, उनके लिए भी अग्निपरीक्षा है, ये अग्निपरीक्षा इसलिए हम वर्ड यूज़ कर रहे हैं, इसलिए क्योंकि आप सभी जानते हैं और आप सब हम जनता जनार्दन के समर्थ कह रहे हैं कि पाटन छत्तरपुर क्षेत्र की है स्तिथि क्या है? आप जाकर के देख रहे होंगें और आप भी सब कुछ खबर को कवरेज कर रहे हैं? गांव में सुदूरवर्ती क्षेत्र में सभी जगह रोड का स्तिथि तो सबसे ज्यादा जर्जर अवस्था में है
यहाँ पर विकास कार्य कही दिखाई नहीं दे रहा है। लोग काफी हताश है, निराश है, विकास की बाते करने वाली भी कोई नहीं है और और रही बात बड़ी बड़ी विकास का। हम क्या बात करेंगे? यहाँ तो मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग परेशान है। रोड, बिजली, पानी, सिंचाई, पढ़ाई, स्वास्थ्य ये सब चीजों का भी यहाँ पे कमी है इसलिए छतरपुर विधानसभा इलाके में जनता जानती है कि वैसे उमीदवार को चुने की हमलोगों का मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा हुआ कोई भी काम बाकी नहीं रहे। साथ ही यह भी कहा कि 13 तारीख को अपने बहुमूल्य वोट देखकर ममता भुइयां को जीताने का कार्य करेंगे।