झारखण्ड पलामू

सपा के प्रखण्ड अध्यक्ष शंभु यादव के नेतृत्व में राजद छोड़ सैकड़ो लोगों ने सपा का दामन थामा

छतरपुर(पलामू):-झारखंड विधासभा चुनाव 2024 का प्रचार प्रसार ओर भोंपू बंद हो गया है 13 तारीख को यानि एक दिन वोट देने का समय बचा है इसके साथ कई लोगों दूसरे पार्टी छोड़ सपा में शामिल हुए हैं। बतादें की इस प्रकार से राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई है। ऐसे में दलीय आस्थाएं भी बदल रही हैं।

इसी क्रम में सोमवार को छतरपुर के सपा कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ग्रहण करने वालों में विजय यादव,बिशुन्देव यादव, प्रसाद भुइयां,हरेंद्र यादव, नीरज कुमार, धीरेंद्र कुमार यादव, अरविंद यादव ,भरत यादव, विकास यादव, प्रकाश कुमार सिंह, विमलेश कुमार, गणेश यादव, रंजन कुमार यादव, नारद यादव, नंदू यादव,उमेश कुमार यादव, राम बिहारी यादव, अमित सिंह,प्रिंस सिंह,शंभू यादव,संतोष कुमार यादव, दीपक कुमार,सूर्यदेव यादव, फैज अंसारी, विनोद यादव,प्रवेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Related posts

एगारकुंड में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ पत्र हस्ताक्षर एवं शपथ लेने से संबंधित कार्यक्रम

admin

सरना धर्म कोड और आदिवासी भाषाओं को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

admin

खुशी के पर्व में बेबसी का गम:हमारी तो किस्मत में ही अँधेरा लिख दिया गया, हम क्या दीवाली मनाएँ

admin

Leave a Comment