झारखण्ड राँची

सीआईटी में एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर एकदिवसीय एक्सपर्ट टॉक आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीआईटी में गुरुवार को विद्यार्थियों में एंटरप्रेन्योरशिप की योग्यता को विकसित करने के उद्देश्य से जेयूटी द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रम के तहत एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर एकदिवसीय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रुप में यूएसए बेस्ड उद्यमी और बीआईटी सिंदरी के एल्युमिनाई रमेश यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर जेयूटी के निदेशक (पाठ्यक्रम) डॉ स्नेह कुमार मौजूद थे।

बता दें कि जेयूटी के कुलपति डॉ डी.के सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। वहीं अपने संबोधन में रमेश यादव ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप के लिए क्रिटिकल थिंकिंग, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, लीडरशीप एंड मैनेजमेंट ये आवश्यक तत्व है। उन्होंने प्रेजेंटेशन स्किल्स, हाउ टू प्रमोट योर प्रोडक्ट्स आदि विषयों पर भी आवश्यक जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के दौरान एक्सपर्ट रमेश यादव ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

इस मौके पर उपस्थित जेयूटी के निदेशक (पाठ्यक्रम) डॉ स्नेह कुमार ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जिसकी ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है। साथ ही फैकल्टीज को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे अपने संस्थानों में इसकी नियमित कक्षा का आयोजन कर सकें।

इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, डॉ नवीन सिंहा, डॉ विजय शंकर सिंह, प्रो अरशद उस्मानी, प्रो दीपक कुमार, प्रो अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

बगोदर : विक्रम कुमार बने संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी के प्रखंड उपाध्यक्ष

admin

राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

admin

गलत बिजली बिल की समस्या का समाधान करें अधिकारी: एनोस एक्का

admin

Leave a Comment