झारखण्ड बोकारो

डीपीएस बोकारो में अंतर-विद्यालय कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता ‘कॉम क्विज 2024’ आयोजित

20 स्कूलों के 80 प्रतिभागियों ने वित्त व वाणिज्य के क्षेत्र में दिखाई अपनी दक्षता

बोकारो (ख़बर आजतक) : वित्त, वाणिज्य, व्यवसाय और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उनके ज्ञानात्मक विकास के उद्देश्य से शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में ‘कॉमक्विज 2024’ नामक अंतर विद्यालय कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बोकारो जिले के 20 विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपनी मेधाविता तथा वाणिज्यिक दक्षता का परिचय दिया। प्रत्येक टीम में चार प्रतिभागी शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. ए एस गंगवार, सहोदया के महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर जोशी वर्गीस एवं आदर्श विद्या मंदिर, चास के प्राचार्य रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदुपरांत डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत आज आपका है अभिनंदन… तथा विद्यालय गीत आया है नया सवेरा… की सुमधुर प्रस्तुति की। इसके बाद विद्यालय की हेड गर्ल अनन्या राज ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया।

छह राउंड में हुई प्रतियोगिता, एमजीएम की टीम को प्रथम पुरस्कार
प्रतियोगिता की शुरुआत आधे घंटे की लिखित प्रीलिम्स से हुई। इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 20 में से टॉप 6 टीमें चुनी गईं, जिनके बीच क्विज के छह राउंड हुए। क्विज में कंपनी, बैंक, स्टॉक मार्केट, सरकारी बजट, जीएसटी, बीमा, विमुद्रीकरण, जीडीपी, आयकर, मर्केंटाइल लॉ आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। समापन रैपिड फायर राउंड से हुआ, जिसने स्कोर बोर्ड को पलटकर रख दिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने कुल 115 अंकों के साथ विजेता का खिताब हासिल किया। 105 अंक लाकर होली क्रॉस की टीम दूसरे और 90 अंकों के साथ डीपीएस बोकारो की टीम तीसरे स्थान पर रही।

विद्यार्थियों के सपने पूरा करने में मददगार बनें शिक्षक : सीजीएम
प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुजय कुमार ने ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के सपने पूरे करने में मददगार बनने की अपील की। वहीं, बच्चों को धैर्य व लगन के साथ उन सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करने, निरंतर बिना किसी अभिमान के सीखते रहने तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धी बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को सराहते हुए महत्वपूर्ण बताया।

सशक्त अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत नींव जरूरी : डॉ. गंगवार
इसके पूर्व, आरंभ में सभी अभ्यागत टीमों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि भारत की सशक्त अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों में वाणिज्यिक ज्ञान की मजबूत नींव आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता में हार-जीत से कहीं अधिक उनकी प्रतिभागिता और एक-दूसरे से सीखने का अवसर महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, आगे राज्य स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने पर बल दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के हेडबॉय कन्हैया भारद्वाज ने किया।

इन विद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो, डीपीएस चास, चिन्मय विद्यालय, जीजीपीएस बोकारो, जीजीपीएस चास, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, पं. बीपी सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा, आदर्श विद्या मंदिर चास, एमजेएम पब्लिक स्कूल बिजुलिया, रेनबो पब्लिक स्कूल, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, डीएवी सेक्टर- 4, डीएवी कथारा, डीएवी सेक्टर-6, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल, सैमफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी तथा एआरएस पब्लिक स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया।

Related posts

टाटा पावर रूफटॉप सोलर उपभोक्ता को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त हुआ

admin

सरकार की उम्र बस 13 दिन, जनता बदलाव के लिए तैयार: सुदेश महतो

admin

हेमन्त सोरेन ने रक्षाबंधन के पर किया “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” का शुभारंभ, प्रत्येक वर्ष मिलेंगे ₹12000

admin

Leave a Comment