Uncategorized

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का रुझान व जागरूकता देखा गया

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के सभी 65 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का काफी रुझान व जागरूकता देखा गया। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता केंद्रों पर लाइन में लग गये थे। समय से मतदान आरम्भ किया गया।मत दाताओं को सुविधा बहाल करने के लिए बीएलओ , सहिया एवं छात्र आदि की टीम सक्रिय देखा गया।

कई बूथों को सजाया गया साथ ही साथ सेल्फी प्वाईंट बनाये गया था। केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाए गये थे। जिससे निडर हो कर मतदाता शांति पूर्ण ढंग से मतदान किये। अक्सर सभी बूथों पर सुबह से ही भीड़ देखा गया। दोपहर में कुछ देर सामान्य रहा फिर शाम तक मतदान चलते रहा। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा रुझान देखा गया। पहली बार मतदान करने वाली युवतियों ने किया खुशी का इजहार : – पहली बार मतदान करने वाली पेटरवार बुंडू गागी निवासी लायबा फिरदोस 19 वर्ष, हाफिया फिरदोस 18वर्ष जोया कौशर 18वर्ष व अनिषका सिन्हा ने बतायी कि पहली बार मतदान करने में काफी खुशी महसूस हो रही है। अब देश का नागरिक होने व मतदान करने का गौरव प्राप्त हुआ है। अब संविधान व देश के प्रति जबाब देही बढ़ी है। अपने अधिकार व कर्तव्योँ का पालन सख़्ती से करुँगी और आगे बढूंगी।
मतदान पुरे विधानसभा में शांति पूर्ण रहा। समय पर मतदान बंद कर के बुथ प्रतिनिधियों के सामने सील किया गया ।

Related posts

एनडीए गठबंधन की जीत के लिए लोजपा कृतसंकल्पित, विधानसभा प्रभारियों की सूची भाजपा को सोंपी

admin

गुरुवार को धनबाद सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ मंगेश कुमार, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

Leave a Comment