झारखण्ड राँची

भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पोस्टल बैलेट अदला बदली की देखा प्रक्रिया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने पोस्टल बैलेट की अदला बदली कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा की ओर से सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे राज्य में दो लाख पच्चीस हजार पोस्टल बैलेट मतदाता हैं जिसमें से एक लाख अस्सी हजार मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फार्म 12 भरे थे। इन सबका मतदान प्रतिनियुक्त स्थल पर हो गया है और अब सभी पोस्टल बैलेट वहाँ जाएँगे जहाँ वोटर का मतदाता सूची में नाम दर्ज है। राज्य में 19 नवंबर तक सभी पोस्टल बैलेट में मतदान करा लिया गया है। पोस्टल बैलेट के लिए हर जिले में फैसिलेशन सेंटर खुले हैं। वहीं जाकर वोट देना था। पोस्टल बैलेट देने वालों में पुलिस, पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग, रेलवे के लोग आदि थे।

इस दौरान सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को इस पूरे कार्यक्रम में इसलिए शामिल किया जाता है कि पूरी पारदर्शिता बनी रहे। पोस्टल बैलेट में मतदान देने के बाद जब वो सम्बन्धित विधान सभा में वापस जाती है, उसी को पोस्टल बैलेट की अदला बदली कहते हैं। आज पोस्टल बैलेट का यह आठवां और अंतिम कार्यक्रम था।

Related posts

न्यायमूर्ति एमएस रामचन्द्र राव होंगे झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, डॉ बीआर सारंगी का लेंगे स्थान

admin

Jharkhand Election 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साक्ष्य दें, होगी कार्रवाईः के रवि कुमार

admin

एनआईपीएम – राँची चैप्टर ने मनाया स्थापना दिवस,
“बैक टु बेसिक ऑफ एच•आर” पर कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment