नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): संविधान दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झारखण्ड तथा खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में मोराबादी फुटबाल स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झारखण्ड की राज्य निदेशक ललीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अतिथि के रूप में मुख्य रूप से संदीप कुमार, निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड राजकिशोर खाखा, उपसचिव, राजेश कुमार अवर सचिव, ब्रजेश कुमार, राज्य समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा करण साधवानी, सहायक निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण मौजूद थे।
वहीं कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुई। तत्पश्चात ललीता कुमारी, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झारखण्ड ने सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए उपस्थित युवाओं को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान सभा ने 75 वर्ष पहले आज के दिन ही बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में भारत के संविधान का निर्माण कार्य पूर्ण किया था जिसके बाद इसे आज तक सर्वोपरि माना जाता है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक को समान मौलिक अधिकार और देश के प्रति हमारे कर्त्तव्य के बारे में बताता है, इसलिए हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर संदीप कुमार, निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची ने अपने उद्बोधन में संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान को बनाकर इस देश के लोगों को सम्मान से जीने का आधार प्रदान किया है। उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जो कठोर भी है और लचीला भी। इस संविधान में विभिन्न देशों के संविधान की अच्छी बातों को ग्रहण कर उन्हें भारत की स्थिति के अनुसार अपनाया गया। इसके बाद संदीप कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तवाना की शपथ दिलायी गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा संविधान दिवस पदयात्रा के लिए युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पदयात्रा में कुल 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की ।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झारखण्ड, राँची के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक, ओम प्रकाश कुशवाहा ने किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोशन कुमार जिला युवा अधिकारी, गौरव मित्तल, अध्यक्ष विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन शर्मा, सहायक अनुभाग अधिकारी, अभीक रंजन ठाकुर, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, बुधन चौधरी, अशोक मण्डल, विकास इत्यादि की सहभागिता रही।