झारखण्ड धनबाद

सिटी एसपी महोदय के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद: धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार मे पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ! जिसमे वरीय पदाधिकारी समेत शहरी थाना क्षेत्र के सभी प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे ! बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी!बैठक के दौरान सिटी एसपी द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया की विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण सभी थानों में लंबित मामलो को संज्ञान मे लेते हुए यथाशीग्र उसका निष्पादन किया जाये।इसके अतिरिक्त सिटी एसपी के द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारी व अनुसन्धानकर्ताओं को दिया गया साथ ही संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिला करने को कहा l वहीं बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को सघन जांच के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धरपकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को नशे के कारोबार पर लगाम कसने को कहा साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश भी दिया । इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके!समीक्षा बैठक में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, कई थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

Related posts

धनबाद उपायुक्त ने राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डिस्पैच सेंटर एवं कमिश्निंग के लिए चिन्हित कमरों का किया निरीक्षण

admin

राँची : भेल के सीएमडी ने संजय सेठ से की मुलाकात

admin

40 फीट नीचे गिरी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन लोग घायल

admin

Leave a Comment